प्रधानाचार्या से लेकर शिक्षक तक सभी है लेट, बेंच लगाते दिखे बच्चे

फर्रुखाबाद में शिक्षा व्यवस्था केवल कागजो पर सही चल रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दूर है। स्कूलों में लेट आना टीचर अपनी शान समाझ रहे है। ताजा मामला चांदपुर फर्रुखाबाद का है।

चांदपुर में प्राथमिक विद्यालय कन्या में एक तरफ समय से प्रार्थना कराई जा रही है तो दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय बालक चांदपुर में प्रधानाचार्या के आने का समय ही नहीं है। बच्चे अपने टाइम से स्कूल आ जाते हैं तो वही मैडम आधे एक घण्टे लेट हो जाती है। बच्चों का कहना है कि मैडम रोजाना 8 बजे ही आती है जब प्रधानाचार्या ही देर से आएंगी तो बाकी टीचर भी देर से ही आएंगे। और तो और बच्चे स्कूल में सीट बेंच भी लगाते पाए गए, मानो ये काम उन्ही का हो।

स्टाफ के बारे में पूछा तो जबाब मिला कि नीलम पांडेय मेडिकल अवकाश पर हैं और रूचि यादव मोहम्मदाबाद से आती हैं इसलिए देर हो जाती है और फिर इतना लेट तो चलता है। वही पूजा दीक्षित का कहना है कि मेरा बेटा भर्ती था तो मैं इस वजह से लेट हो गयी जिसकी जानकारी प्राचार्या को दे दी थी।

इस पूरे मामले को लेकर BSA लाल जी यादव का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों का समय 7:30 से 12:30 है यदि कोई शिक्षक देरी से विद्यालय आता है और बच्चों से काम करवाता है तो उस पर कार्यवाही होगी।

(इनपुट- दिलीप कटियार)

LIVE TV