भारत और स्पेन ने साइबर सुरक्षा समेत सात अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्रीमैड्रिड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्पेन के उनके समकक्ष मारियानो राजोय के बीच यहां वार्ता के बाद भारत तथा स्पेन ने बुधवार को साइबर सुरक्षा तथा नवीकरणीय ऊर्जा सहित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “प्रगति के लिए साझेदारी। भारत तथा स्पेन ने सात समझौतों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।”

दोनों देशों ने साइबर सुरक्षा में दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

दूसरा समझौता नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किया गया।

अंग प्रत्यारोपण, नागरिक उड्डयन में प्रौद्योगिकी सहयोग, फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा डिप्लोमेटिक एकेडमी ऑफ स्पेन के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

दो समझौते अदालत से सजा पाए लोगों के स्थानांतरण तथा राजनयिक पासपोर्ट धारक को वीजा से छूट प्रदान करने को लेकर किए गए।

राजोय से बातचीत से पहले मोदी ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इस बुराई के खिलाफ लड़ाई भारत-स्पेन के बीच संबंधों का महत्वपूर्ण तत्व बन गया है।

उन्होंने कहा कि स्पेन के उनके दौरे से द्विपक्षीय संबंधों में तेजी आएगी।

यूरोप के चार देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में मोदी मंगलवार को जर्मनी से स्पेन पहुंचे। इसके बाद वह रूस तथा फ्रांस के दौरे पर जाएंगे।

लगभग 30 वर्षो के दौरान भारत के प्रधानमंत्री का यह पहला स्पेन दौरा है। इससे पहले राजीव गांधी ने सन् 1988 में स्पेन की यात्रा की थी।

मोदी तथा राजोय ने इससे पहले नवंबर 2015 में तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।

LIVE TV