भुगतान बैंकों में तब्दील होंगे डाकघर

प्रधानमंत्री मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश भर के डाकघरों को ‘भुगतान बैंकों’ में तब्दील किया जाएगा। देश की स्वतंत्रता की 70वीं बर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “डाकघरों को भुगतान बैंकों में तब्दील किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बैंकों का एक जाल तैयार होगा, जिससे लोगों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : जीएसटी से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के आगमन से डाकघर अप्रासंगिक होते जा रहे थे और सरकार का ध्यान इसे प्रासंगिक बनाए रखना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हर कोई डाकिये से प्यार करता है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वस्तु एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी पर बोलते हुए कहा किसे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मोदी ने इस विधेयक को पारित कराने में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : भारत की गैस से तरक्की की उड़ान भरेगा बांग्लादेश

मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, “जीएसटी से हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसे पारित कराने के लिए सभी पार्टियों का धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें : मोहाली में बनेगा देश का पहला ‘बसोपोलिस’

उन्होंने कहा, “जीएसटी एक ऐसा कर सुधार है जिससे वित्तीय स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। हमने एक भारत, एक ग्रिड और एक कीमत पर काम किया है।”

LIVE TV