स्कीइंग में इतिहास रचने वाली आंचल ठाकुर को पीएम मोदी ने दी बधाई

आंचल ठाकुरनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई दी।आंचल ने तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।

यह भी पढ़ें :-INDvsSA : टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम शामिल किए दो नए दिग्गज

भारत को स्कीइंग के खेल में मिला यह पहला पदक है, जिसे मंगलवार को आंचल पलानडोकेन स्कीई सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता में जीता।

यह भी पढ़ें :-टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का ये दिग्गज हुआ टीम से बाहर

आंचल को ट्विटर के जरिए दिए एक बधाई संदेश में मोदी ने कहा, “पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है। भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं।”

LIVE TV