प्रधानमंत्री ने दी सांसदों को चेतावनी, ऐसा ना होना लोकतंत्र के लिए भयावह होगा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने यूरोपीय संघ से अलग होने का प्रस्ताव खारिज करने के लिए मतदान की तैयारी कर रहे सांसदों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि ब्रेग्जिट समझौता नहीं होना हमारे लोकतंत्र के लिए ‘भयावह और अक्षम्य’ होगा.

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा है कि मंगलवार को संसद में होने वाले मतदान में ब्रेग्जिट के समर्थकों को निराश नहीं करना चाहिए. अलग होने के इस प्रस्ताव पर पिछले 18 महीने से बातचीत चल रही है.

टेरिजा मे ने ‘संडे एक्सप्रेस’ में लिखा है, ‘ऐसा करना हमारे लोकतंत्र में भयावह और अक्षम्य होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए, इस सप्ताहांत में संसद को मेरा संदेश बहुत सामान्य सा है. यह ‘गेम’ भूलकर और वह करने का वक्त है जो हमारे देश के लिए सही है.’

कुंभ जियोफोन से फैमिली मेंबर्स को ढूंढने में मिलेगी मद्दत, जाने और क्या है खास

ब्रिटेन इस साल 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग होने वाला है लेकिन अलग होने की शर्तें अभी तक तय नहीं हुई है. प्रधानमंत्री हार से बचने के लिए दिसंबर में हाउस ऑफ कॉमंस में मतदान को पहले ही टाल चुकी हैं.

LIVE TV