पीएम मोदी ने जर्मनी के राष्ट्रपति से की मुलाकात

प्रधानमंत्रीबर्लिन। जर्मनी दौरे के अपने अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “दोनों देशों के बीच मजबूत एवं गतिमान संबंधों के संकल्प को तस्दीक किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर से कैसल बेलेव्यू में मुलाकात की।”

मंगलवार को ही इससे पहले, मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विवार्षिक अंतर-सरकारी वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। अंतर-सरकारी वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 12 समझौते हुए।

इसके अलावा मोदी और मर्केल ने भारत-जर्मनी कारोबार सम्मेलन को भी संबोधित किया।

छह दिवसीय यूरोप दौरे के पहले पड़ाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जर्मनी पहुंचे। इस दौरे पर मोदी यूरोप के चार देशों की यात्रा करेंगे, जिनमें जर्मनी के अलावा स्पेन, रूस और फ्रांस शामिल हैं।

LIVE TV