प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने सरकारी विभागों का किया औचक निरीक्षण, हड़कंप

Report- KULDEEP AWASTHI

झांसीः झांसी जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने मंगलवार को अपने जनपद दौरे के दौरान सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण से में सारे सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया। प्रमुख सचिव जिले के आला अधिकारियों के साथ बेतवा भवन पहुंचे।

यहां उन्होंने सिंचाई विभाग में निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के एसएसओ गायब मिले। उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने इसके अलावा हंसारी मलिन बस्ती एवं नवनिर्माण सार्वजनिक शौचालय जिला पूर्ति कार्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज सार्वजनिक निर्माण विभाग का भी निरीक्षण किया गया तो वहां एसडीओ मौजूद मिले।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवका शव, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया ये आरोप

अभियंता के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि वह बिना किसी सूचना के मऊरानीपुर दौरे पर हैं। इस पर प्रमुख सचिव ने जब चेक कराया तो अभियंता घर पर मिले। प्रमुख सचिव ने उनसे भी स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जेल चौराहे के निकट बन रहे पुलिस रिक्रूट के लिए भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस भवन को जल्द ही पुलिस विभाग के हैंड ओवर कर दिया जाएगा।

LIVE TV