UP Election 2017 : तीसरे चरण में बरसे वोट, पांच बजे तक 62 फीसदी मतदान

प्रदेश विधानसभा चुनावलखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान खत्म होने के समय शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

प्रदेश विधानसभा चुनाव का हाल

एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे भी मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगी हुई थीं। जो लोग कतार में लगे हैं, उनको मतदान करने दिया जाएगा। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर आई है, हालांकि अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है।

इस चरण में राज्य के 2,41,99,448 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य थे। इस चरण में 69 सीटों पर 826 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

LIVE TV