सीएम योगी की पुलिस विभाग पर सबसे बड़ी कार्रवाई, सात दरोगा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रदेश में योगीलखनऊ| उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही पुलिस विभाग में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है| महकमे में पिछले चार दिनों में सात दरोगा सहित 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है| इस बड़ी कार्रवाई के पीछे व्यस्था को चाक-चौबंद बनाने का उद्देश्‍य बताया जा रहा है|

प्रदेश में योगी की बड़ी कार्रवाई

योगी के सीएम बनते ही डीजीपी और प्रमुख सचिव (गृह) देबाशीष पंडा ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए राज्‍य के सभी सुप्रिटेंडेट्स को अनुशासन पर ध्‍यान देने को कहा था| जिसके बाद राजधानी लखनऊ के सात इंस्‍पेक्‍टरों को डीजीपी जावेद अहमद के निर्देश पर हटाया गया है| इसके साथ ही 100 पुलिस जवानों पर भी गाज गिरी है|

इन सभी को ड्यूटी के दौरान सही वर्दी नहीं पहनने, सिर पर टोपी न होने, निर्धारित शैली के जूते न होने, डयूटी के दौरान चौराहों पर अखबार पढ़ने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने के कारण यह सजा मिली है|

LIVE TV