प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में रामलीला की तैयारी में जुटी भाजपा, क्या पीछे छिपा है राजनीतिक फायदा…

भोपाल।  कांग्रेस सरकार राम राह के बाद अब सभी छोटे बड़े शहरों कस्बों में रामलीला कराने की तैयारी कर रही है।  प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों में रामलीला का मंचन सरकारी खर्चे पर कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार योजना बना रही है कई सरकार राम लीला के लिए स्थाई मंच बनवाने के साथ साथ सभी जरूरी खर्चों को वहन करेगी।

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ANI से चर्चा करते हुए कहा कि  रामलीला की परंपरा बहुत पुरानी है और लगभग सभी  शहरों और कस्बों में बहुत पहले से आयोजित की जाती थी कुछ जिलों में आज भी चल रही है कुछ शहरों में बंद हो गई क्योंकि रामलीला समिति को आर्थिक व्यवस्था नहीं हो पाई या फिर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया तो अब बंद हो गई।

हमारी सोच यह है कि क्यों ना हर शहर में यह परंपरा चालू की जाए बहुत सारे शहर है जहां पर रामलीला मंच है रामलीला मैदान है उसको ओर विकसित किया जाए अच्छा विकास कार्य हम वहां करेंगे सौंदर्यकरण करेंगे और साथ में पूरा प्रयास करेंगे कि हर शहर की जो रामलीला समिति है उनको प्रोत्साहन हम दें उनकी वस्तुओं पर जो खर्च होता है अन्य व्यवस्थाओं पर उस पर सहयोग करेंगे।

जालसाजी मामले में अमित दास को जेल, फर्जी कागजों के सहारे मंदिर की संपत्ति हथियाने की कोशिश

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि  कांग्रेसी अभी तक की राजनीति में रावण का रोल अदा करते आये हैं जब अंतिम पड़ाव में कांग्रेस को लगा कि बिना राम के काम नहीं चलेगा तो उन्होंने झूठ बोलकर प्रदेश की जनता से रामपथ बनाने के नाम पर वोट मांगे एक साल हो गए पथ में एक भी ईट नहीं लगी कांग्रेस का रामलीला मंच कब बनेगा भगवान जाने मगर नगरी  निकाय में अपनी इज्जत बचाने के लिए रामलीला का मंच बनाने की तैयारी कर रही है कांग्रेसी मंच भी बना दे तो उसी मंच पर रावण का वध होगा अर्थात कांग्रेस का वध होगा।

सरकार के इस फ़ैसले को आगामी नगरीय निकाय चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है, विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने राम पथगमन बनाने का वादा अपने वचनपत्र में किया था जिसेका काम ज़मीन पर अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि मध्यप्रदेश के विन्ध क्षेत्र में जहाँ राम पथ बनाने का वादा किया था वहाँ कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था।  भले ही कांग्रेस का एक धड़ा इसे राजनीतिक फायदे के तौर पर देख रहा के लेकिन भाजपा का मानना है कि हिंदुस्तान की राजनीति में टोपी लगाकर रोजे  खुलवाने की राजनीति चमकाने वाली कांग्रेस दुनिया के अंदर इतनी बदनाम हो गई है अब वह झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं कर रही  है, और उसको इन सब से कोई लाभ होने वाला नहीं है।

 

 

LIVE TV