प्रदेश के कत्तिन एवं बुनकरों को सरकार ने दी यह बड़ी आर्थिक राहत, जानें पूरी खबर

रिपोर्ट-अभिनीश

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कत्तिन एवं बुनकरों को बड़ी आर्थिक राहत प्रदान की है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता (एमडीए) के तहत खादी संस्थाओं में कार्यरत 48251 कत्तिनों एवं बुनकरों को प्रोत्साहन स्वरूप बोनस के रूप में 3,04,49,266 रुपये (तीन करोड़ चार लाख उन्चास हजार दो सौ छाछठ रुपये) की राशि आज उनके खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।

प्रदेश के कत्तिन एवं बुनकरों को सरकार ने दी यह बड़ी आर्थिक राहत, जानें पूरी खबर

यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सी0बी0सी0 योजना के अन्तर्गत लिए गए ऋण की अदायगी हेतु संचालित एक मुश्त समाधान योजना की अवधि को 31 मार्च, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है। इससे प्रदेश की 4000 से अधिक इकाइयों को लाभ होगा तथा लगभग 40 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

डा0 सहगल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सी0बी0सी0 ऋण अदायगी के संचालित एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों/इकाइयों द्वारा जनवरी, 2020 तक अवशेष मूल ऋण का 15 प्रतिशत धनराशि एवं कुछ भाग जमा कर दिया जाता है, तो शेष धनराशि जमा करने हेतु 31 मार्च, 2020 तक का समय प्रदान किया गया था।

LIVE TV