प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी पटेल का बाराबंकी आगमन ,स्कूल और थाना परिसर का किया निरीक्षण

रिपोर्ट -सतीश कुमार/बाराबंकी 

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी पहुची सबसे पहले वो मसौली ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला  करसंडा पहुंची.

जहां उनके पहुंचने के उपरांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला करसंडा मे स्काउट गाइड के बच्चों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातें भी की.

आनंदी बेन पटेल

वहां से वो मसौली थाना परिसर पहुंची जहा थाने का निरीक्षण करने के बाद वृक्षारोपण किया और मौजूद वहां स्कूल की छात्रावो से पढ़ाई लिखाई का हालचाल जाना.

एक नया फरमान! तिरुमला मंदिर में हिंदू धर्म छोड़ने वाले नहीं कर सकेंगे नौकरी , जाने पूरा मामला…

थाना परिसर के आरक्षी बैरिक का भी निरीक्षण करने के बाद वो बड़ा गांव आगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गयी और अंत मे वो रामनगर के लोधेश्वर महादेवा में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर वहां जलाभिषेक करेंगी.

राज्यपाल के साथ जिले के डीएम , एसपी , सीडीओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी साथ मे मौजूद रहे कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल महोदया का बाराबंकी दौरा चल रहा हैं.

LIVE TV