प्रतीक माथुर बोले- सूडान में चल रहीं राजनीतिक गतिविधियां चिंताजनक
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान यूएनएससी ब्रीफिंग में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर प्रतीक माथुर ने सुडान में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर चिंता जाहिर की। प्रतीक माथुर ने कहा, प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक का इस्तीफा ट्रांजिशन प्रक्रिया के लिए निहित चुनौतियों को दर्शाता है। सूडान की ट्रांजिशनल सरकार ने ट्रांजिशनल जस्टिस से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए तत्परता दिखाई थी।
प्रतीक माथुर ने कहा, हम आशा करते हैं कि अभियोजक आने वाले महीनों में सूडान की अपनी अगली यात्रा के दौरान दारफुर का दौरा कर सकेंगे। महत्वपूर्ण है कि सभी पक्ष परस्पर स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए बकाया मुद्दों पर लगे रहें।
बता दें कि सूडान के सशस्त्र बलों के जनरल कमांडर अल-बुरहान द्वारा 25 अक्तूबर 2021 को आपातकाल की स्थिति घोषित करने और संप्रभु परिषद और सरकार को भंग करने के बाद सूडान एक राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है।