प्रतिबंधित चैनल के साथ मिलकर केबल टीवी सेटअप बॉक्स का डाटा हैक कर रही थी ये कंपनी

REPORT-LALIT PANDIT, NOIDA

नोएडा थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा केबल टीवी इन्डिया की फ्रीक्वेन्शी को हैक करके अपने सैट टॉप बॉक्स से प्रसारण चलाने के साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल का प्रसारण कर धोखाधडी करके करोडो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त के पास से अनाधिकृत रुप से प्रयोग किये जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स व कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, 1 डीवीआर, 01 सर्वर, 24 रिमोट , 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , 03 मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किये है।

फर्जी कंपनी

नोएडा थाना फेस-3 पर डिश टीवी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा शिकायत दी गई कि सेक्टर63 स्थित एच-120 पर 4 मस्कमैन इलेक्ट्रोनिक प्रा0लि0 नाम से एक फर्जी कम्पनी संचालित हो रही है।

जो सेट टॉप बॉक्स बनाने का कार्य करती है इस कम्पनी के द्वारा सेट टॉप बॉक्स में इंटरनेट के जरिए केबल टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हैक करके अवैध रुप से बिना समुचित प्राधिकार व भुगतान के डिश टीवी के चैनलो का प्रसारण के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित चैनल प्रसारित किया जा रहा है जिससे न सिर्फ केबल टीवी को बल्कि भारत सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

सूचना के बाद थाना फेस -3 नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्वयाही करते हुये केबल टीवी के प्राधिकृत अधिकारियो को साथ लेकर कम्पनी परिसर पर जाकर जांच की गयी तो सब वही निकला जो पुलिस को सूचना मिली।

जिसके बाद पुलिस ने कम्पनी के डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी नजब गढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा डायरेक्टर फरार है।

सिनेमाघरों में क्या हाल रहा जबरिया जोड़ी का, जानिए इस खबर में…

वही पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच और कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए गजेंद्र को जेल भेज दिया है साथ ही अन्य एक फरार डायरेक्टर की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने मौके से अनाधिकृत रुप से प्रयोग किये जा रहे 20 सेट टॉप बॉक्स व कम्पनी निर्मित 22 सेट टॉप बॉक्स, दो लेपटाप, तीन सीपीयू, 1 डीवीआर, 01 सर्वर, 24 रिमोट , 23 एडेप्टर, 16 डिश टीवी केबल, 18 डोंगल , 03 मदरबोर्ड (सेट टॉप बॉक्स) बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ये प्रतिबंधित चैनल के साथ कुछ पोर्न मूवी की साइट को भी प्रसारित कर रहे थे।

LIVE TV