प्रतापगढ़ डीएम के आफिस में धरने पर बैठे एसडीएम, जानें वजह

लखनऊ। यूपी में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है जिसका पिटारा राजनेताओ ने अधिकारियों पर फोड़ना शुरु कर दिया था जिसके बाद यूपी के आला अधिकारी ही अपने अधिकारियों की पोल खोलने में लगे है। ऐसा ही कुछ मामला प्रतापगढ़ में देखने को मिला है जहां जिलाधिकारी के खिलाफ एक एसडीएम अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठ गए हैं। एसडीएम की इस धरने से जिले में हड़कंप मच गया है। डीएम के बंगले के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है।

बता दें प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार कलेक्ट्रेट परिसर के निकट अपने सरकारी बंगले में रहते हैं। शुक्रवार को अचानक एक बजे अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठ गए। एसडीएम का कहना है कि उनके खिलाफ एक जांच में एडीएम (एफआर) ने गलत रिपोर्ट लगा दी। इससे नाराज अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ने डीएम डॉ. रुपेश कुमार और दो एसडीएम सहित कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाये हैं।

2019 में एसडीएम विनीत ने अपने गनर की राइफल छीन कर एक वकील पर तान दी थी जिसकी जांच नियुक्ति विभाग से जिलाधिकारी को भेजी गयी थी। इसकी जांच एडीएम कर रहे हैं और अब विनीत उपाध्याय अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवाना चाहते थे, जिसमें सफल नहीं हो पाए।

इसके बाद उन्होंने डीएम पर भी इसका दबाव बनाना शुरू किया। जब इसमें सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने नया तरीका अपना लिया और अब ये धरना दे रहे हैं। इनके द्वारा राइफल ताने जाने के प्रकरण को लेकर वकीलों ने हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर रखी है।

LIVE TV