नई दिल्ली| पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गए एम. वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी। मुखर्जी ने साथ ही नायडू को यह भी स्मरण दिलाया कि यह एक ‘दुष्कर संवैधानिक जिम्मेदारी’ का पद है।
मुखर्जी ने कहा कि देश का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।
यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्री राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष
मुखर्जी ने नायडू को लिखे पत्र में कहा, “चूंकि आप इस दुष्कर जिम्मेदारीपूर्ण संवैधानिक पद को ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें राज्यसभा का सभापतित्व शामिल है, मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आप अपनी कोशिशों में सफल हों और हमारे इस महान देश की जनता की सेवा करते रहें।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नायडू को शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में 516 वोट मिले और उन्होंने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 मतों के अंतर से हराया।