प्यार में नकाम युवती ने थाने में खाया जहर, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट – प्रशांत मिश्रा

लखीमपुर खीरी –प्यार करना जुर्म हैं तो जुर्म हमसे हो गया जी हां यह तस्वीर हैं खीरी जिले के पालिया थाने की जहां प्यार में नाकाम एक युवती ने उस वक्त जहर खा लिया जब थाने दार ने युवती से कह दिया कि यहा से भाग जाव अब कोई शादी नही करवाएगा आप की।

मामला लखीमपुर खीरी।पलियाकला थाने का हैं। पलिया थाने में गुरुवार शाम एक युवती ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन पुलिस युवती को लेकर सीएचसी गई। जहां उसका इलाज चल रहा हैं।युवती जिंदगी और मौत के बीच अपनी सासे गिन रही हैं।युवती की गंभीर बताई जा रही हैं।
पलिया थाना क्षेत्र के गांव पलिया खुर्द में रहने वाले छोटे लाल की बेटी किरण इसी थाना क्षेत्र के गांव विष्णुपुर में रहने वाले रामाधार के बेटे बसंत से प्यार करती थी।

इसकी भनक घरवालों को लग गई तो घरवालों ने एक साल पहले दोनों की शादी तय कर दी। युवती का आरोप है कि अब लड़के के घर वाले उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं। लड़का उसे शादी करना नहीं चाहता। युवती ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस काफी दिनों से युवती को टहला रही थी। पुलिस की तहरीर पर बुधवार की शाम लड़के को थाने ले आई। गुरुवार को दोनों को बुलाया गया। पुलिस दोनों का समझौता करा रही थी। लेकिन बात नहीं बन सकी।

युवती ने थाने में ही जहर खा लिया। वह जहर अपने साथ थाने ले गई थी। जहर खाते ही युवती की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद मामले की भनक पुलिस को लगी। इससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस युवती को लेकर नजदीकी चिकत्सालय पहुंची। जहां उसका इलाज शुरू हुआ। डॉक्टरों के अनुसार युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नवरात्र में 1 कदम आगे बढ़ जाती है काली माँ की ये मूर्ति, 108 मुर्दों की खोपड़ी पर स्थापित…

पलिया पुलिस की माने तो एस एच ओ डीके सिंह का कहना है कि युवती ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी शादी तय होने के बाद भी युवक अब उससे शादी करना नहीं चाहता है। उसकी तहरीर पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। उनका समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। तो युवती थाने के बाहर जाकर विषपान कर लिया। वही युवती की मां का कहना है कि उसकी बेटी ने थाने में ही जहर खाया हैं।

LIVE TV