प्याज के बढ़ते दाम ने घरों की रसोई से दूर किया स्वाद, ये बताई मुख्य वजह…

रिपोर्ट – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी।  एक बार फिर आम जनमानस पर प्याज की ऐसी मार पड़ी है कि लोग प्याज का जाय़का भी भूलने पर मजबूर होते जा रहें हैं क्योंकि एक बार फिर प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं जहां पहले पद्रह से बीस रूपये किलो प्याज बिक रहा था वहीं अब कभीं सत्तर तो कहीं अस्सी रूपये किलो प्याज बिक रहा है जिससे कहीं न कहीं खाने का जायका बढ़ाने वाली प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुला रही है।

प्याज के बढ़ते दाम

प्याज के बढ़ते दाम आसमान को छू रहे हैं इसकी असल वजह क्या है यह जानने के लिये हमारी लखीमपुर खीरी की टीम रियलिटी चेक करने के लिए  सब्जी मंडी पहुंची जहां बढ़ते प्याज के दामों को लेकर व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है और यहीं नहीं मंडी में कुंटलो के हिसाब से प्याज खराब भी हो रहा है ।जिसको लेकर कहीं न कहीं राजनितिक दांव पेंच भी हीने शुरू हो गये हैं और राजनितिक हंगामा करते भी दिखाई दे रहें है । जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं ।

लेन-देन को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान युवक की मौत

प्याज के दुकानदार खाली बैठने को मजबूर है खाने का जायका बढ़ाने वाली प्याज एक बार फिर प्लेट से गायब हो चुकी है प्याज के बढ़ते दामों की असल वजह क्या है इसी को लेकर हमारे संवाददाता ने कुछ व्यापारियों से बात की उनका कहना है कि प्याज का दाम आज मंडी में सत्तर से अस्सी रूपये किलो है । बाढ़ में नष्ट हुई प्याज इसका मुख्य कारण मानी जा रहे हैं जिसकी वजह से लगातार प्याज महंगी होती नजर आ रही है व्यापारियों ने बताया की हम लोगों को भी पैसठ रूपये किलो प्याज मिल रही है हालांकि जब उनसे पूछा गया की प्याज के दाम कब तक कम हो पाएंगे तो उन्होंने बताया कि अभी भी करीब एक महीना लग सकता है अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर एक बार फिर प्याज सलाद की प्लेट में कब नजरआएगा ।

 

 

LIVE TV