पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने पर कब्र से पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया शव, दोबारा कराया गया पोस्टमार्टम

REPORT-नफीस अली/इटावा

इटावा में हुए मासूम बच्चे के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के मामले ने तूल पकड़ लिया. आज भारी पुलिस बल और तहसीलदार की मौजूदगी में दोबारा कब्र से मासूम के शव को निकालकर उसका डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. पिछली 27 तारीख को 4 साल के मासूम की गाँव में ही एक ट्रैक्टर से हुई थी टक्कर जिसके बाद परिजन उसको गम्भीर हालत में लेकर इटावा के अस्पताल गए थे. जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को किया था मृत घोषित.

शव निकलवाया

मौत के बाद उसके शव का इटावा में ही पोस्टमार्टम हुआ था पोस्टमार्टम. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली के करंट से होना बताया गया जिसके बाद परिजनों के उड़े थे होश.परिजनों ने शव को दफनाने से इन्कार किया था.

जिसके बाद पुलिस ने शव को जबरदस्ती दफना दिया था. परिजनों ने जिसके बाद जिलाधिकारी मैनपुरी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थनापत्र पत्र में दोवारा शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की कही बात डीएम ने लिया मामले का संज्ञान दोबारा पैनल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया .

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम खड़सरिया का है यहां के निवासी सुनील कुमार पाल के 4 वर्षीय पुत्र साहिल की बीते रविवार को उस समय दर्दनाक मौत हो गई थी जब वह दरवाजे के बाहर गली में खेल रहा था गांव के ही शीलू शाक्य के ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम गम्भीर रूप से घायल हुआ था जिसके बाद उसकी दुर्घटना में मौत हो गई थी परिवार के लोगों ने शीलू शाक्य के विरुद्ध थाना किशनी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी परिवार के लोग घायल अवस्था में मिनी पीजीआई सैफई ले गए थे.

सपा नेता आजम खान और शिवपाल यादव के बीच बढ़ी नाराजगी

इसके बाद सैफई पुलिस ने इटावा में पोस्टमार्टम करवाया था पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे के शव को लाकर दफन कर दिया था 2 दिन बाद जब परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाए तो रिपोर्ट देखकर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया इसके बाद परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन भी किया.

परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि साहिल की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है जबकि ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी ।इस पूरे मामले को जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने गंभीरता से लिया। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार किशनी ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर दफन किए गए मासूम बालक के शव को बाहर निकलवाया डीएम के आदेश पर तीन सदस्य डॉक्टरों के पैनल द्वारा बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

LIVE TV