पोलियो दवा पीने से 9 माह की बच्ची की मौत, डीएम ने दिये जांच के आदेश

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के शंभू नगर मुहल्ले में पोलियो की दवा पिलाने के कुछ देर बाद नौ माह की एक बच्ची की मौत हो गई। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी हीरालाल ने गुरुवार को बताया कि बांदा शहर के शंभू नगर मुहल्ले में पोलियो दवा पीने के बाद बुधवार दोपहर सूर्य कुमार शुक्ला की नौ माह की बच्ची इशिता की हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को तलब कर दो चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और परिजनों की शिकायत पर पोलियो की खुराक पिलाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

फेसबुक एकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करते इसका इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये बात…

हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि जिले में पोलियो दवा पीने के बाद किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। यह दवा नुकसान नहीं करती, फिर भी ऐसी घटना कैसे हुई, इसकी जांच कराई जा रही है।

LIVE TV