खत्म नहीं हुआ पोलियो, पांच साल बाद फिर भारत में एंट्री

पोलियो

नई दिल्ली : हैदराबाद में पोलियो वायरस पाए जाने से राज्य में हडकंप मच गया है। इसका पता सीवेज वाटर के लैब टेस्ट के दौरान लगा था।

रेलवे स्टेशन के पास से सीवर जांच में मंगलवार को वीडीपीवी वायरस मिला है। वायरस वातावरण के संपर्क में आते ही कहीं भी पहुंच सकता है। लिहाजा राज्य सरकार इसे लेकर गम्भीर है।

पोलियो के खिलाफ अभियान

तेलंगाना सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष अभियान पोलियो के खिलाफ छेड़ने का फैसला लिया है।

सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजेश्वर तिवारी के मुताबिक “तेलंगाना के अंबरपेट से लिए गए सीवेज के पानी के नमूने की जब लैब मे जांच की गई तो उसमें “वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस-टाइप टू” प्रकार का वायरस पाया गया।”

तिवारी ने कहा- “हम हैदराबाद और रंगा रेड्डी जिलों में 20 से 26 जून के बीच स्पेशल कैम्पेन चलाने जा रहे हैं। किसी भी खतरे से बचने के लिए फिर से पांच वर्ष तक के बच्चों को इसकी वैक्सीन दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के स्टूल की भी जांच होगी, ताकि खतरे को टाला जा सके।”

 

LIVE TV