पोप के सहयोगी ने की यौन आरोपों के खिलाफ अपील

कैनबरा। एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने बुधवार को पोप फ्रांसिस के करीबी सलाहकारों में से खास जॉर्ज पेल पर यौन शोषणों के आरोपों के खिलाफ की गई उनकी अपील पर सुनवाई शुरू की।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1996 में मेलबॉर्न के एक कैथ्रेडल के अंदर दो लड़कों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में निर्णायक समिति ने पेल को दोषी पाया था।

77 वर्षीय यह पूर्व वेटिकन कोषाध्यक्ष, ऐसे अपराधों के लिए दोषी ठहराए जाने वाले सबसे वरिष्ठ व्यक्ति है। हालांकि उनका बार-बार यही कहना था कि वह बेगुनाह है और उन पर लगाए गए आरोप गलत है।

विक्टोरिया कोर्ट में इस अपील पर सुनवाई दो दिन तक चलेगी।

नौसेना के नाम दर्ज बड़ी उपलब्धि, अब डूबती पनडुब्बी को बचाने की क्षमता में भी सफल है DSRV !…

पेल को एक वैन में जेल से अदालत परिसर में लाया गया। वह इस दिन एक ब्लैक सूट और अपने क्लेरिकल कॉलर में नजर आए। इस पूरी घटना ने कैथोलिक चर्च को हिलाकर रख दिया है।

LIVE TV