
Report- Awanish Kumar/Lucknow
भौतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर लकवा बीमारी से दूर रहने के लिए एम्स दिल्ली के न्यूरो फिज़ियो चिकित्सक ने लोगों को टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि आज के जीवनशैली में बहुत बदलाव हैं जिससे कई बीमारियां जन्म लेती हैं लेकिन अगर जागरूकता है तो सभी प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।
एक्स्ट्रा केयर फिजियोथेरपी की ओर से कार्यशाला में इण्डिया को फिट रखने और लकवा जैसी बीमारी पर काबू पाने का मन्त्र बताया गया इसमें केजीएमयू और दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने लोगों को मन्त्र दिया।
कच्ची शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, दो जगह से शराब बरामद
दिल्ली एम्स के डॉक्टर प्रभात रंजन ने बताया कि कैसे लोगों को फिट रखा जाये और फिट रहने की उनकी ट्रेनिंग भी होनी चाहिए। आज के समय में अक्सर लकवा की शिकायतें आ रही हैं इसको भौतिक विधा से दूर रखने की जरुरत है।
वही केजीएमयू के डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि यूपी में लकवा की शिकायतें बहुत आ रही हैं इसको दूर कैसे करें यह भौतिक चिकित्सा दिवस पर जानना जरुरी है।