पैसे ना देने पर नक्सलियों ने प्रमुख के पति और भतीजे को किया आगवा

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों को उनके घर से अगवा कर लिया। घटना का कारण नक्सलियों द्वारा मांगी गई लेवी न देना बताया जा रहा है। नक्सलियों ने इस कार्रवाई में अगवा किये गए दो लोगों में से एक को छोड़ दिया लेकिन लेवी की रकम जल्द पहुंचाने की धमकी देते हुए एक को अपने साथ लेकर चले गए।

नक्सलियों की इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम नक्सलियों की टोह में जिले के भीतरी इलाकों की ओर निकल गई है। जानकारी के मुताबिक मुंगेर के हवेली-खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरादे पंचायत निवासी और प्रखंड प्रमुख अनिता देवी के पति राकेश यादव और प्रमुख के भतीजे पुरुषोत्तम को रविवार की देर रात 20 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने लेवी न पहुंचने पर घर मे घुसकर हथियार के बल पर अगवा कर लिया।

नक्सली दोनों को अपने साथ लेकर चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही नक्सलियों ने प्रमुख के पति राकेश यादव को इलाके के महकोला नामक जगह पर छोड़ दिया और जल्द लेवी पहुंचाने की धमकी देते हुए लेवी मिलने पर ही भतीजे पुरुषोत्तम को छोड़े जाने की बात कहते हुए उसे लेकर चले गए।

प्रधानमंत्री को पुरस्कार दिए जाने का राहुल ने उड़ाया मजाक, कही ऐसी बात कि…

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ पुलस्त कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंच पीड़ित परिवारवालों से घटना की जानकारी ली जिसके बाद पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम पुरुषोत्तम की बरामदगी और नक्सलियों को पकड़ने में लगी है। नक्सलियों द्वारा की गई इस वारदात के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है।

LIVE TV