पैलेट गन पर अरुण जेटली बोले, जल्द मिलेगा दूसरा ऑप्शन

पैलेट गन दिल्ली। कश्‍मीर मुद्दे पर सर्वद‍लीय बैठक के बाद एक बार फिर पैलेट गन का मुद्दा उछल गया है।

इस बार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

यह भी पढ़ें : गडकरी ने मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

शुक्रवार शाम मीडिया से बातचीत में पैलेट गन के इस्तेमाल पर अरुण जेटली ने कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा यह मामला विशेषज्ञ कमेटी की निगरानी में है। इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने साफ किया कि कमेटी को अधिकार दिए गए हैं कि वह पैलेट गन का विकल्प भी बता सकती है। इस मामले में आखिरी फैसला सरकार ही लेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘सभी पार्टियां इस बात पर सहमत हैं कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है।’

उन्होंने कहा कि सभी दलों ने जम्मू-कश्‍मीर के लोगों की जिन मुश्किल का जिक्र किया, सरकार उनका समाधान निकालेगी।

जेटली ने यहां साफ किया कि जम्मू-कश्‍मीर के कई हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जीएसटी विधेयक को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बना असम  

उन्होंने बताया कि सेना को भी बिना हथियार उठाए हा‍लात संभालने के लिए कहा गया है। लेकिन आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्‍मीर के लोगों की फिक्र है।

जेटली के साथ मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, ‘प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्‍मीर और बलूचिस्तान में पाकिस्तान के जुल्मों की पोल खुल चुकी है। अब पाकिस्तान को दुनिया के सामने जवाब देना होगा।’

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्‍मीर के विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देगी।

 

LIVE TV