पेश हो रहे अंतरिम बजट में आयकर नियमों में हो सकते हैं बड़े बदलाव…
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल देश का अंतरिम बजट पेश करेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले यह इस सरकार का आखिरी बजट होगा।
माना जा रहा है कि यह बजट पूरी तरह से चुनावी या लोकप्रिय बजट होगा।
जानकारी के मुताबिक सरकार बजट में राहत भरी घोषणाएं कर सकती हैं।
अंतरिम बजट की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें LiveToday के साथ..
बजट से उम्मीदें:
अायकर में छूट की सीमा बढ़कर 4 से 5 लाख रुपए तक हो सकती है
अंतरिम बजट में मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के बजट का एेलान संभव
स्टार्टअप पर लगने वाला एंजेल टैक्स खत्म हो सकता है
अंतरिम बजट में पीयूष गोयल किसानों को 2 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन का एेलान कर सकते हैं
होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए हो सकती है
पिछले अंतरिम बजटों की तरह इस बार भी कस्टम ड्यूटी में राहत दी जा सकती है
अंतरिम बजट में किसानों को बुवाई से पहले 10 हजार रुपए देने का हो सकता है एेलान
वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने बजट से पहले दिया बयान, हर वर्ग के लिए बजट में रखा है ध्यान
10 बजकर 20 मिनट पर आैपचारिक रूप से बजट को मिलेगी मंजूरी
वित्त मंत्रालय पहुंचे पीयूष गोयल, बजट पेश करने के बाद डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेस करेंगे पीयूष गोयल
टैक्स स्लैब में अाम जनता को सरकार से राहत की उम्मीद
आज अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी मोदी सरकार