पेरिस मोटर शो में दिखा आतंकवाद का डर

पेरिस मोटर शोपेरिस। फ्रांस में इस साल के अंतर्राष्ट्रीय पेरिस मोटर शो में आतंकवादी हमलों की कथित धमकियों व खतरों के कारण 2014 की तुलना में काफी कम लोग पहुंचे। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 29 सितम्बर से शुरू हुआ यह मोटर शो 16 अक्टूबर को समाप्त हो गया। इस दौरान पेरिस के ला पोर्टे डी वर्सेले प्रदर्शनी केंद्र में 11 लाख लोग आए। यह संख्या 2014 की तुलना में 14 प्रतिशत कम रही।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, “पेरिस मोटर शो अभी भी दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला ऑटोमोबाइल शो है जो एक सकारात्मक और दुर्घटना रहित माहौल में संपन्न हुआ।”

इस साल के इंटरनेशनल ऑटो शो में 230 से अधिक ब्रांड ने भाग लिया।

LIVE TV