पेट्रोल-डीजल के घटते बढ़ते दाम से लोगों को लग रहा झटका

पेट्रोल-डीजलदेहरादून पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर आम जानता परेशान है। शायद, आपको नहीं मालूम कि पिछले सवा दो माह में डीजल के दाम में चार रुपये से ज्यादा और पेट्रोल के दाम में करीब तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

पेट्रोलियम पदार्थों में डायनमिक प्राइजिंग सिस्टम यानी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में प्रतिदिन बदलाव का क्रम केंद्र सरकार ने बीती 16 जून को शुरू किया था। तब लगा कि आम आदमी को इस नीति का लाभ मिलेगा और डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में कमी आएगी। लेकिन, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।

यह भ पढ़े- दिल्ली बवाना और गोवा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

हालांकि, पहले तो एक पखवाड़े तक दोनों ही ईंधनों के मूल्य में कमी दर्ज की गई। लेकिन, एक जुलाई के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल दोनों का मूल्य काफी उछाल मार चुका है। 17 जून को देहरादून में पेट्रोल का मूल्य 69.64 रुपये था जो 27 अगस्त को दो रुपये 92 पैसे बढ़कर 72.56 रुपये हो गया। इसी तरह डीजल का मूल्य 56.20 रुपये से चार रुपये दो पैसे बढ़कर 60.22 रुपये पहुंच गया।

LIVE TV