पेट्रोल के बढ़े दाम, डीज़ल में नहीं कोई बदलाव, ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट

बहुत महीनों बाद ऐसा हुआ है, जब देश में पेट्रोल-डीजल में से एक के दाम बदले हैं, जबकि दूसरे के दाम स्थिर बने हुए हैं। शुक्रवार यानी 2 जुलाई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 पैसों की जबरदस्त बढ़ोतरी की है, लेकिन डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। इसके पहले मंगलवार को डीजल के दामों में 28 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।

आज की बढ़ोतरी के बाद अब चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है। वहीं, आज पटना में पेट्रोल 101 और मुंबई में 105 के पार चला गया है। देश में कई राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। दिल्ली और कोलकाता में भी यह 100 के पार जाने को ही है. बस एक-दो बढ़ोतरियां और, और फिर यहां भी पेट्रोल 100 के पार होगा।

ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट:

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं। आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ यह SMS भेजना होगा। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।

LIVE TV