पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में कितने बदले दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मोर्चे पर आम आदमी को लगातार राहत मिलती दिख रही है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर दी है. हालांकि डीजल के दाम में 2 दिन बाद कटौती की गई है. ऑयल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर तक घटाएं हैं.

कहां कितना सस्ता मिल रहा है पेट्रोल-

सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं. दिल्ली और चेन्नई में डीजल क्रमश: 5 पैसे प्रति लीटर और 2 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. मुंबई और कोलकाता में डीजल के दाम में 3 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फिर मजबूत हुआ रुपया, घरेलू शेयर बाजार में दर्ज हुई मजबूती

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट-

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.65 रुपये, 78.33 रुपये, 75.37 रुपये और 75.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.75 रुपये, 68.96 रुपये, 68.16 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

LIVE TV