अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फिर मजबूत हुआ रुपया, घरेलू शेयर बाजार में दर्ज हुई मजबूती

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आज मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 26 पैसे की तेजी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 70.55 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 70.81 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

मजबूत हुआ रुपया

रुपये पर जानकारों की राय-

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक FII की खरीदारी बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती से शुक्रवार को रुपये में हल्की मजबूती दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर में करेक्शन से भी रुपये को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया. उनका कहना है कि आज के कारोबार में भी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की संभावना है. रुपया नवंबर वायदा में 70.95 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 71.10 का स्टॉपलॉस और 70.70 लक्ष्य लगाया जा सकता है.

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज रुपया नवंबर वायदा में 71.10 के भाव पर बिकावाली का मौका है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 71.30 और लक्ष्य 70.70 लगाया जा सकता है. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 70.60-71.30 के दायरे में कारोबार की संभावना है.

राजधानी पहुंच गई महाराष्ट्र की लड़ाई, सोनिया और पवार की होगी मुलाकात

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक रुपया नवंबर वायदा में 70.60 के लक्ष्य के लिए 70.90 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 71.05 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 70.40-70.70 के दायरे में कारोबार की संभावना है.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया नवंबर वायदा में 71 के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. इस सौदे के लिए 71.15 का स्टॉपलॉस और 70.60 का लक्ष्य रखा जा सकता है.

LIVE TV