पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर, अगर ‘नहीं किया ये काम तो लग जायेगा चूना’

आजकल साइबर ठगों ने लोगों की खून-पसीने की कमाई लूटने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। साइबर ठग इन दिनों पेटीएम का प्रयोग करने वाले लोगों को न सिर्फ एसएमएस से यह चेतावनी दे रहे हैं कि आपकी केवाईसी सस्पेंड कर दी है, बल्कि यह भी कह रहे हैं कि पूरा अकाउंट ही 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा। यह संदेश पेटीएम टीम की ओर से जारी करना दिखाया जा रहा है और सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर भी एसएमएस में दिया जा रहा है.

पेटीएम यूजर्स

क्विक सपोर्ट नाम की एप से हो रहा फ्रोड-

जब इसमें लोग कॉल कर रहे हैं तो साइबर ठग उन्हें गूगल प्ले-स्टोर से क्विक सपोर्ट नाम की एप डाउनलोड करने को कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एप पेटीएम की केवाईसी की एप है। इस एप को डाउनलोड करने पर एक लिंक आ रहा है और यदि आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल की कमांड हैकर के हाथ में चली जाएगी। इसके बाद वह आपके पेटीएम में आसानी से सेंध लगा देगा। लिहाजा, खबर के साथ दिए जा रहे एप व एसएमएस के स्क्रीन शॉट को ध्यान से देख लें और किसी भी तरह के झांसे में न आएं।

एप्पल यूजर्स के लिए लांच हुआ स्विफ्ट प्लेग्राउंड एप, शोध छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

गंभीर बात यह भी है कि एक करोड़ लोगों ने यह एप इंस्टॉल भी कर ली है। इनमें से कितने लोग हैकर का शिकार हुए कहा नहीं जा सकता, मगर इस एप को भूलकर भी इंस्टॉल न करें। इस एप की असलियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एप पर 61 हजार लोगों ने अब तक अपने रिव्यू भी दिए हैं। ज्यादातर रिव्यू में आप देख पाएंगे कि इससे सतर्क रहने की बात कही गई है और इसे साइबर ठगों का एप बताया गया है।

LIVE TV