पेटीएम-फोनपे यूजर के लिए यह है बड़ी खबर, ध्यान से पढ़ें

पेटीएम और फोनपे इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बहुत ही दुखद खबर है। जो लोग पेटीएम और फोनपे इस्तामाल करते हैं अगर उन्होंने अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है तो अगले महीने से उनका वॉलेट काम करना बंद कर देगा। रिजर्व बैंक ने भुगतान वॉलेट कंपनियों को इसके लिए समयसीमा 31 अगस्त तय की है।

पेटीएम-फोनपे यूजर

दरअसल, आरबीआई ने केवाईसी कराने की अवधि पहले फरवरी, 2019 तय की थी। बाद मेें कंपनियों की गुहार पर यह अवधि छह महीने के लिए और बढ़ा दी। केवाईसी पूरी करने के लिए उपभोक्ताओं के पास महज 10 दिन का समय बचा है। अनुमान के मुताबिक, अभी तक 30 से 40 फीसदी ग्राहकों ने वॉलेट की केवाईसी पूरी नहीं कराई है। ऐसे में सितंबर से उन्हें इन वॉलेट का इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है।

आतंकवाद खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान आया सामने

बदल गए हैं केवाईसी नियम

आरबीआई ने वॉलेट केवाईसी नियमों में बदलाव किया है। नए मानकों के तहत वॉलेट पर ग्राहक को पैन कार्ड, आधार नंबर जैसे दस्तावेज अपलोड कराने होते हैं और उसके बाद संबंधित कंपनी के एजेंट पते पर जाकर सत्यापित भी करते हैं।

वॉलेट कंपनियों का कहना है कि भौतिक सत्यापन से उनका खर्च कई गुना बढ़ गया है। पेटीएम और अन्य वॉलेट कंपनियों ने आरबीआई से वीडियो केवाईसी कराने का विकल्प देने का अनुरोध भी किया था, लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है।

जियो(JIO) देने वाला है DTH कंपनियों को बड़ा झटका, अब फ्री में मिलेगा 4K टीवी का मजा

50 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता 

देश मेें अभी एक दर्जन से भी ज्यादा भुगतान वॉलेट लोकप्रिय हैं। इनसे जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा है। अकेले पेटीएम के पास मौजूदा समय में 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। इसके अलावा गूगल-पे, फोनपे, मोबिक्विक, योनो एसबीआई, आईसीआईसीआई पॉकेट, एचडीएफसी पेजैप, भीम एप, अमेजन-पे और फ्रीचार्ज का भी करोड़ों उपभोक्ता इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

LIVE TV