विएल चैम्पियनशिप में ड्रॉ खेल शीर्ष पर पहुंचे हरिकृष्ण

 

पेंटला हरिकृष्णबिएल। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने बिएल शतरंज चैम्पियनशिप के सातवें राउंड में चेकगणराज्य के ग्रैंड मास्टर डेविड नवारा के साथ ड्रॉ खेल शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए चेकगाणराज्य के खिलाड़ी के आक्रामक खेल के आगे रक्षात्मक रूख अख्तियार किया और सिर्फ 24 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली।

उधार की क्रिकेट किट और साथी खिलाडियों के तंज ने यहां तक पहुंचाया : हार्दिक पांड्या

हरिकृष्ण के रक्षात्मक खेल के कारण दोनों खिलाड़ी अपनी चालों को दोहराते देखे गए।

मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, “यह बराबरी का मैच रहा। हमें अपनी चालें दोहरानी पड़ी और इसके बाद हम दोनों मैच ड्रॉ करने पर राजी हो गए।”

आईसीसी रैंकिंग : गेंदबाजों में जडेजा टॉप पर, दूसरे स्थान पर पहुंचे आश्विन

टूर्नामेंट अपने समापन की ओर है ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वह हालांकि इस स्थान पर तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं। उनके हिस्से पांच ड्रॉ और दो जीत हैं।

अगले दौर में वह फिडे विश्व चैम्पियन और यूक्रेन के रुसलान पोनोमारियोव के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।

LIVE TV