पूर्व सीईओ राणा कपूर के घर पर पड़ा ईडी का छापा, Yes Bank के थे सीईओ
यस बैंकके पूर्व सीईओ राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. राणा कपूर के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. मुंबई में राणा कपूर के घर समुद्र महल आवासीय टावर में यह छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक आधी रात को ईडी ने यह छापेमारी की है.
आपको बता दें शुक्रवार को यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. ताकि वो देश छोड़कर विदेश न भाग जाएं. ईडी की टीम ने ऐसे वक्त में राणा कपूर के घर तलाशी ली है जब यस बैंक संकट से जूझ रहा है.
राणा कपूर ने शुरू किया था यस बैंक
साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने यस बैंक को शुरू किया था. जिन्हें उस दौर में दिग्गज प्रोफेशनल माना जाता था. राणा कपूर ने दिल्ली स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ने के बाद न्यूजर्सी के रटगर्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका में 16 साल तक नौकरी की थी.
आज का राशिफल, 07 मार्च 2020, दिन- शनिवार
आपको बता दें कि देश के कई दिग्गज प्रोफेशनल के जरिए शुरू किया गया निजी क्षेत्र का यस बैंक संकट में फंस गया है. इसके बोर्ड का संचालन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने हाथों में लेते हुए इससे महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी होने की सीमा तय कर दी है. सरकार ने इसे संकट से दूर करने के लिए कवायद भी शुरू कर दी है.