पूर्व सांसद रमाकांत यादव और फूलन देवी की बहन ने ज्वॉइन की सपा

REPORT – UMESH MISHRA

लखनऊः ईवीएम से मतदान का लगातार विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग जरा भी निष्पक्ष नहीं है। समाजवादी पार्टी की तमाम शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार के आम जनता बेहद त्रस्त है वहीं कांग्रेस से निकाले गए पूर्व सांसद रमाकांत यादव आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में रमाकांत यादव ने पार्टी की सदस्यता ली. अखिलेश के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से रमाकांत चार बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की बहन रूक्मणी देवी निषाद भी सपा में शामिल हो गई हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरी पार्टी से आए नेताओं का स्वागत करता हूं. ये जो ताकत बढ़ रही है वो 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी से लेकर महाराष्ट्र में दूसरी पार्टी से नेता लाकर अपनी पार्टी मजबूत की. अकेले बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती थी.वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रमाकांत यादव के साथ कई बार काम किया है…इनके साथ बीच में दूरी बनी लेकिन अब कोई दूरी नहीं रहेगी। भाजपा अपनी ताकत से सरकार नहीं बना सकती। दूसरी पार्टी के हर चहरे जो उन्हें फायदा दिला सकते हैं उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया चाहे उसके लिये कुछ भी करना पड़े।

अखिलेश यादव ने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि एक अखबार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कैसे पता है कि क्या फैसला होगा। भाजपा तो संविधान और देश के कानून पर कम भरोसा करती है। यही लोग हैं जो हर जगह स्वदेशी अपनाना चाहते हैं, लेकिन अब निजीकरण कर रहे हैं। इनके हर कदम से सबसे अधिक नुकसान पिछड़ा-दलित का होगा, उनकी नौकरी और सम्मान छीनने की कोशिश है।

पकड़ा गया गैंगस्टर और हत्या सहित कई मुकदमों में वांछित अपराधी

सपा की मुंबई इकाई के प्रमुख अबु आसिम आजमी ने दूसरे दलों से आने वालों से कहा कि समाजवादी पार्टी के टिकट पाने की लालच में न आएं तो बेहतर है। अबू आसिम ने कहा कि भाजपा के नेताओं में आत्मा नाम की कोई चीज नहीं है। इन लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई है। अब तो गांधी जी की आत्मा रो रही होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोग घरों मे कैद हैं। दूसरे पार्टी के नेता कहते हैं कि एक बार अखिलेश के साथ फोटो खिंचवा दें। यह क्रेज है हमारे नेता का। देश में जो भाजपा को रिमोट कंट्रोल से चला रहा है वही कांग्रेस को भी चला रहे हैं। अखिलेश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौरा करना चाहिए। समाजवादी परिवार में अब गिले शिकवे भूलने का वक्त है…

LIVE TV