निगम बोध घाट पर होगा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का अंतिम संस्कार

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) में दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली.सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के चलते 9 अगस्त से ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती 66 वर्षीय जेटली ने शनिवार दोपहर बाद 2:07 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर बाद दो बजे दिल्ली में निगम बोध घाट पर होगा।

Arun Jaitley

आज यानी रविवार को निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें.

लौट के राहुल घर को आये, बीजेपी पर लगाया गुमराह करने का आरोप

66 वर्षूीय अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. शनिवार को उनके निधन के बाद देश देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

LIVE TV