पूर्व वकील कोहेन को ट्रंप ने कहा ‘चूहा’

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपने पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन को चूहा कहा। कोहेन को राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखल संबंधी जांच सहित कई मामलों में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है।

Donald Trump ex lawyer Micheal

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “एफबीआई द्वारा कुछ ऐसा किए जाने के बाद जिसके बारे में कभी न सोचा गया था और कभी न सुना गया था माइकल कोहेन सिर्फ चूहे बनकर रह गए।”

‘रैट’ शब्द का इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर संगठित अपराध में किया जाता है, किसी ऐसे शख्स के बारे में जिसने प्रशासन के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हो और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को संगठन के बारे में अंदरूनी जानकारी दी हो।

एचक्यू ट्रिविया ऐप के सह संस्थापक घर में मृत पाए गए

ट्रंप ने आगे ट्वीट कर कहा, “वे अटॉर्नी ऑफिस में घुसे। उन्होंने सर्वर का पता लगाने के लिए डीएनसी में हल्ला क्यों नहीं बोला या ‘क्रूक्ड’ के ऑफिस में धावा क्यों नहीं बोला।”

डीएनसी का मतलब डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी और ‘क्रूक्ड’ का मतलब हिलेरी क्लिंटन से हैं, जिन्हें ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान से इसी नाम से संबोधित किया करते थे।

LIVE TV