पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सपा नेत्री ऋचा सिंह पर दर्ज हुआ रंगदारी और धमकी देने का मामला, ऑडियो वायरल

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सपा नेत्री ऋचा सिंह का आडियो वायरल होने के बाद अब उनके खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया है। ठेकेदार संजय कपूर की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने ऋचा सिंह पर रंगदारी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

ऋचा सिंह

वहीं एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है। एसएसपी के मुताबिक ऋचा सिंह की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन उन्होंने पत्र के जरिए अपने उपर लगाये गए आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। एसएसपी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से भी ऋचा सिंह प्रकरण पर उन्हें पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया है।

वहीं इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के वीमेन्स कालेज के बाहर लगातार दूसरे दिन भी ऋचा सिंह का क्रमिक अनशन जारी है। उन्होंने विश्व विद्यालय प्रशासन पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई गम्भीर आरोप भी लगाये हैं। ऋचा सिंह ने कहा है कि उनके द्वारा वीमेन्स हास्टल की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जो सवाल उठाये गए थे, राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच में भी सभी आरोप सही पाये गए हैं।

अब बैटरी की होगी नो टेंशन, HP ने लांच किया 22 घंटे बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप

ऋचा सिंह ने कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके आन्दोलन को दबाने का लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर वे लगातार संघर्ष करती रहेंगी।

ऋचा सिंह ने आशंका जतायी है कि अभी उनका फर्जी आडियो वायरल किया गया है और हो सकता है कि आगे एडीटेड वीडियो भी साजिश के तहत जारी कर दिया जाये। ऋचा सिंह ने कहा है कि वे अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन जारी रखेंगी।

उन्होंने सोमवार से आमरण अनशन शुरु करने की भी चेतावनी दे दी है। जिसके बाद से विश्विद्यालय औऱ छात्रावास परिसर का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है।

LIVE TV