
चिलचिलाती गर्मी और उमस से पूर्वी उत्तर प्रदेश में रह रहे लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। दरअसल , भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक पूर्वी उतर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आपको बता दें, इसी तरह निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे के दौरान नई मानसूनी हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : शाहरूख और दीपिका की दमदार जोड़ी फिर मचाएगी बिग स्क्रीन पर धमाल
जिसके चलते मानसून के इस साल अपने अनुमानित समय से 15 से 20 दिनों की देरी से वापस लौटने के आसार बन रहे हैं। यूं तो आमतौर पर मानसून 10 सितंबर तक वापस हो जाता है।