पुलिस विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर लूट, नौ गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को निशाना बनाने से भी नही चूक रहे ताजा मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है जहा बदमाशों ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प पर धावा बोल कर डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी लूट ली इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए।

 

पुलिस विभाग के पेट्रोल पम्प पर हुई इस लूट की घटना के बाद जिले भर की पुलिस में हड़कम्प मच गया और पुलिस ने देर न करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी राशि भी बरामद कर ली।

 

गौरतलब है कि ये पेट्रोल पंप पुलिस के उस घोड़े शक्तिमान की याद में खोला गया है जो बीजेपी विधायक गणेश जोशी कि पिटाई में घायल हो गया था जिसके बाद विधायक जी को गिरफ्तार तक होना पड़ा था हालांकि बाद में शक्तिमान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था

 

पुलिस लाइन देहरादुन के पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की इस वारदात से पुलिस महकमा सकते में है क्योंकि इस पेट्रोल पम्प पर बाकायदा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगी रहती है।

 

LIVE TV