
REPORT: VIVEK DUBAY/ETAWAH
इटावा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है इटावा पुलिस ने एक 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसएसपी महोदय ने बताया कि आरोपी असित गुप्ता कई प्रदेशों में साइबर क्राइम और एटीएम हैकिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
आज मुखबिर से सूचना मिली थी इस शातिर किस्म का अपराधी आशीष गुप्ता आज फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास 25000 का इनामी मौजूद है.
मुखबिर की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच टीम अप पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी मौके से भागने लगा तभी पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ शुरू हो गई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई.
बिक्री के मामले में फिर पीछे हुईं मारुति सुजुकी की ये कारें, मई में दर्ज हुई ज्यादा गिरावट
जिसके बाद वह घायल हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी महोदय ने बदमाश आशीष गुप्ता को जिला अस्पताल के लिए भिजवाया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड था और एटीएम जैसे लूट की घटना में बड़ी ही चालाकी से लोगों के रुपए निकाल लेता था. आरोपी पर ₹25000 का इनाम घोषित था. जिसके बाद एसएसपी ने क्राइम ब्रांच टीम और पुलिस टीम को शाबाशी दी ।