पुलिस ने बरामद किए 47 कीमती मोबाइल !
रिपोर्ट – कपिल सिंह
बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने पिछले 6 महीने में खोए सैकड़ों मोबाइल फोनों में से 47 मोबाइल फोनों को सर्विलांस के जरिए मॉनिटरिंग कर बरामद कर लिया और 35 मोबाइल मालिकों को उनके खोये एंड्राइड मोबाइल फोन मालिकों को सौंप दिए | जिससे मोबाइल फोन धारकों में पुलिस के प्रति कार्य प्रणाली को लेकर विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है |
ये है बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह , जो मोबाइल मालिकों को उनके खोए फोन लौटा रहे हैं | दरअसल, बुलंदशहर जनपद में पिछले 6 महीने में सैकड़ों मोबाइल धारकों के फोन रहस्यमय तरीके से गुम हो गए |
कृष्ण जी को राखी बांधकर बहनों ने प्रकट किया स्नेह !
जिनकी गुमशुदगी के मामले अलग-अलग थानों में मोबाइल फोन धारकों ने दर्ज कराए थे | एसएसपी की मानें तो पिछले 6 महीने से बुलंदशहर का साइबर सेल खोए हुए मोबाइल फोन की आई एम ई आई को रन कर मॉनिटरिंग कर रहा था |
और मॉनिटरिंग के दौरान 47 खोए फोनों का पता चल सका | जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल मालिकों को आज बुलाकर उनके खोए फोन सौंप दिए |