पुलिस ने निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

रिपोर्ट- anil tiwari

सिद्वार्थनगर जिले में खेसरहा थाने की चौकी सकारपार में तैनात चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा व आरक्षी महेंद्र प्रसाद ने एक निर्दोष युवक की जल्लादो की तरह पिटाई करने का वीडिओ वायरल हुआ। इस वीडियो ने पुलिस का बेरहम चेहरा सबके सामने बेनकाब कर दिया।

इस घटना के बाद बड़ी दहशत के साथ  पीडित युवक डरते हुए कैमरे के सामने आया. उसके साथ उसकी पांच साल की मासूम भतीजी भी साथ थी।

वायरल वीडियो में यह साफ़ साफ़ अपने चाचा की मोटरसाइकिल के पास डरी सहमी खडी दिख रही है। आप को बता दें कि सिद्वार्थनगर के खेसरहा थाने की पुलिस चौकी सकारपार चौकी इंचार्ज देवेन्द्र मिश्रा अपने हमराही पुलिस कर्मी महेंद्र प्रसाद के साथ इस युवक की दुकान पहुंचते है । और बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर देते है। घटना के बारे में पीड़ित युवक ने बताया की वह अपनी दुकान गए थे तभी वही का एक युवक दुकान पर आया और मोबाईल चार्ज करने को कहा तो मैंने कहा कि अब दुकान बंद कर रहा हु यह नहीं हो पायेगा। तभी उसने किसी को फोन किया कुछ देर में पुलिस वाले पहुंचे और मुझे मरना पीटना शुरू कर दिए. मै बार बार यह पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है यह तो बताइये लेकिन वह सिर्फ मुझे बेरहमी से मारते रहे।

वहीं पीड़ित युवक रिंकू के पिता का कहना है कि पुलिसकर्मियों को इस बेरहमी से मेरे बेटे को नही पीटना चाहिए था. वह इन लोगों पर सख्त कार्यवाही के लिए जिले अधिकारियो से गुहार लगाएंगे। निलंबित करनर से क्या होगा। ३ महीने बाद फिर से यह ऐसे लोगो को सतायेंगे। इनके लिए यह सजा काफी नहीं है। वह और कठोर कार्यवाही की करने की मांग कर रहें है.

वहीं इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि यह युवक चौराहे पर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। इसी की सूचना पर पुलिस पहुंची और बाद विवाद में मारपीट की।

बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा ने पूरे किए के 9 साल और लिखा यह इमोशनल नोट

हलाकि पुलिस वालो को ऐसा कृत्य नही करना चाहिए था यह विडिओ 10 तरीख का है. इस मामले में चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा व आरक्षी महेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया और मामले के तूल पकड़ने के बाद इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीओ से घटना की जांच कराई जा रही हैं.प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्यवाही (14 A) की जायेगी। साथ ही पीड़ित रिंकू पांडेय से तहरीर के आधार पर आगे की क़ानूनी कारवाही की तैयारी की जा रही है।

LIVE TV