पुलिस ने ढूंढा लापता बच्चा, परिजनों पर ही अपहरण का शक

पुलिस नेअहसान अंसारी
सितारगंज। उत्तराखंड के सितारगंज में एक नाबालिग बच्चा संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गया। परिजनों ने बच्चें के मित्रों व रिश्तेदारों से संपर्क कर जानकारी ली, लेकिन किसी को बच्चे के बारे में नहीं पता था। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली सितारगंज में बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला सुप्रिया कॉलोनी का है।

अवैध संपत्ति मामले में कांग्रेस के बड़े नेता के घर एसीबी का छापा, एफआईआर दर्ज
पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बच्चे की तलाश में जुट गयी। मामले की सूचना एसएसपी सदानंद दाते तक भी पहुंचा दी गयी। एसएसपी के निर्देशानुसार सितारगंज पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा।

जल्द IAF में शामिल होगा स्‍वदेशी बीवीआरएएएम ब्रह्मास्‍त्र, हुआ सफल परिक्षण
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल रात करीब 2 बजे पुलिस बिजटी रोड पर पहुंची, तो पुलिस ने देखा की बच्चा सड़क पर खड़ा था। बच्चे को पुलिस सितारगंज कोतवाली ले आई और परिजनों को उसकी बरामदगी की सूचना दी। बच्चे से पूछताछ की तो बच्चा ठीक से कुछ बता नहीं पाया, लेकिन पुलिस इसे अपरहण का मामला बता रही है क्योंकि इस मामले में बच्चे के परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एसएसपी सदानंद दाते ने कहा है कि पुलिस इस मामले की गहन जांच करेगी।

LIVE TV