पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पकड़े गए दो आरोपी
Report:– Amit Bhargava
मथुरा:–मथुरा थाना शेरगढ़ क्षेत्र के कस्बा शेरगढ़ में दिनांक 15 अगस्त 2019 को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में शामिल आला कत्ल और खून में लिपटे कपड़े भी बरामद किए हैं।
बता दें कि मथुरा के थाना शेरगढ़ क्षेत्र स्थित कस्बा शेरगढ़ में 15 अगस्त 2019 को कस्बा शेरगढ़ के रहने वाले हंसराज का शव खून में लथपथ मिला था जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई पुलिस द्वारा गहनता से की गई।
जांच के दौरान कस्बा शेरगढ़ के ही रहने वाले दो शातिर अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक हंसराज और यह दोनों बैठकर शराब पी रहे थे और शराब पीने के दौरान तीनों लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और शराब के नशे में धुत दिनेश ने हंसराज को पीछे से सर में डंडा मार दिया।
मामूली बात पर दो पक्षो में चले जमकर लाठी डंडे, दर्जन भर लोग घायल
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद दोनों अभियुक्त वहां से फरार हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में शामिल आला कत्ल और खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को विधिवत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।