मामूली बात पर दो पक्षो में चले जमकर लाठी डंडे, दर्जन भर लोग घायल

REPORT-LOKESH TRIPATHI

अमेठी- जहां पर लोग छोटी-छोटी बातों को तूल पकड़ा कर बड़ी कर देते हैं वहीं पर पुलिस छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देती है जिसके चलते अक्सर बड़ी घटनाएं सामने आ जाती है कुछ इसी तरह का मामला आज अमेठी कस्बे में देखने को मिला जहां पर गेट लगाने के विवाद में दो लोगों के बीच में जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार जिसमें दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग हुए घायल घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में चल रहा है।

पीड़ित पक्ष की महिला का कहना है कि अभी 10 दिन पहले दोनों के बीच में लड़ाई हुई थी और उधर से लड़कों ने मेरी उंगली तोड़ दी थी उसके बाद रिया जी सुलह समझौता कर लिया उन्होंने कहा कि आप घर की बहन बेटी है इसलिए लड़ाई झगड़ा उचित नहीं है रही गेट की बात तो वह बगल से लग जाएगा आप गेट के अंदर कुछ भी काम करेंगे।

लेकिन हम लोग बोलेंगे नहीं इसके बाद जब आज सुबह हम लोग सो कर उठे तो वह घर पर आए और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे हम लोगों ने गाली देने से मना किया इसके बाद उन लोगों ने मिलकर हम लोगों का गेट धकेल कर गिरा दिया और चारों पांचों भाई इकट्ठा होकर हम लोगों को तथा हमारे चाचा और हमारे भाई को सब लोगों ने मार कर गिरा दिया।

पीड़ित ने बताया कि विपक्षी हमारे घर के सामने दीवार उठा रहे थे और हमारे घर के सामने इन्होंने लैट्रिन बनवाई है और गेट लगवा रहे हैं जिसको हम लोगों ने रोका तो इन लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट की हमारे ऊपर हथियार से वार किया हमारा गला काटने के लिए हमारे मां को हमारे भाई के औरत को हमारे भाई को हमारी बेटी को सब को मारा 16 – 17 लड़के थे सब हथियार लेकर आए थे लड़ने के लिए यह जान से मारने के लिए आए थे हमारी गर्दन पर हंसिये से वार किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी ने बताया कि सूचना मिली है कि अमेठी थाना क्षेत्र के कस्बा अमेठी में ही गंगागंज मोहल्ला है वहां पर गेट लगाने लेकर पट्टीदारो का आपस में विवाद हुआ है जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई है दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है और दोनों तरफ से चार चार अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बाथरूम की साफ-सफाई पर ध्यान न दिया जाता है, तो घट सकती है ये घटना…

एक पक्ष से दो और एक पक्ष से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है दोनों पक्षों से कुल मिलाकर सामान्य चोट को लेकर के करीब 6 लोग घायल हैं।जिनका सीएचसी में इलाज हुआ है सामान्य चोटे हैं किसी की चिंताजनक स्थिति नहीं है और निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

LIVE TV