पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अवैध संबंधो के शक में की गई थी हत्या!

रिपोर्ट -लोकेश त्रिपाठी

अमेठी- बढ़ते अपराधों के बाद हरकत में आई अमेठी पुलिस अब ताबड़तोड़ खुलासे करने में जुटी है। पिछले तीन दिनों से लगातार अलग अलग मामलों का खुलासा कर रही पुलिस ने चौथे दिन भी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया। 22 नवम्बर को अवैध संबंधों के शक में विवाहिता की हत्या कर फरार होने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से घटना के पांचवे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा चाकू और मृतका का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया।

मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी गांव का है जहां 22 तारीख की सुबह पूरे शिवचरण गांव के बाहर तालाब किनारे एक महिला की लाश मिली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह बात सामने आई कि महिला को पहले गोली मारी गई बाद में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

महिला की हत्या के बाद पुलिस ने गांव के चौकीदार श्रीराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह बात सामने आई कि महिला किसी पुरुष के साथ एक बाइक से जा रही थी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हत्यारोपी युवक तुफैल को गिरफ्तार किया।

मुख्य सचिव किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, लगाई जमकर फटकार

मामले का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी ने कहा कि महिला और हत्यारोपी के बीच काफी समय से अवैध संबंध था और महिला लगातार हत्यारोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी जिससे नाराज युवक ने बाजार गई महिला को बाइक पर लिफ्ट दिया और गांव के बाहर सुनसान जगह पर तालाब किनारे ले जाकर उसे गोली मार दी बाद में उसकी चाकू से गला रेत रेत कर हत्या कर दी।युवक के पास से हत्या में प्रयोग एक अवैध तमंचा और चाकू के साथ ही महिला का मोबाइल बरामद कर हत्यारोपी को जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV