पुलिस को मिली सफलता! पकड़ी गई तस्करी की शराब, हरियाणा से बिहार लेकर….

रिपोर्ट- महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या- हरियाणा से बिहार के लिए तस्करी की जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा है। अयोध्या पुलिस ने तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वैगनआर कार में यह शराब तस्करी की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर अयोध्या जनपद की रौनाही पुलिस ने एनएच 28 पर लखौरी ओवर ब्रिज के पास एक सफेद रंग की वैगनआर को पकड़ा।अंदर का दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बैंगन आर में जहां पर पीछे की सीट होती है उस जगह पर शराब की बोतलें रखी हुई थी। रौनाही पुलिस ने कार में बैठे हुए दो तस्करों को दबोच लिया।

यह दोनों तस्कर हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं।वैगनआर कार से 726 सीसी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व इंपीरियल ब्लू की पकड़ी है।बताया जा रहा है कि शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए की है।

वैगनआर कार से ही उत्तर प्रदेश की 2 फर्जी नंबर प्लेट भी पकड़ी गई है।बताया जाता है कि जिस शहर से गुजरते हैं उस शहर की नंबर प्लेट लगा लेते हैं। दरअसल बिहार ड्राई एरिया है और बिहार में हरियाणा की बनी शराब अवैध रूप से तस्करी करके बिहार पहुंचाई जाती है।

इससे पहले भी अयोध्या पुलिस ने कई बार हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। इससे पूर्व में डीसीएम गाड़ी में जनरेटर की बॉडी में शराब रखकर तस्करी की जा रही थी।अयोध्या पुलिस ने शराब के तस्करों की कमर को तोड़ने के लिए जाल बिछाती रहती है और इसी जाल में आए दिन हरियाणा के तस्कर फंसते रहते हैं।

डीजी जेल आनन्द कुमार ने किया जिला जेल का निरीक्षण, 166 कैदी होंगे रिहा

इसके बावजूद हरियाणा की शराब बिहार में अवैध रूप से धड़ल्ले से बिक रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि आए दिन हरियाणा से बिहार के लिए शराब सप्लाई की जाती है जिसको लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट रहती है।

LIVE TV