पुलिस को खुली चुनौती! व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की चोर

रिपोर्टर -नफीस अली

मैनपुरीः थाना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए एक व्यापारी के घर से लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुबह होने पर चोरी की घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे जिन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरी घटना जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के शिव नगर कॉलोनी की है यहां के रहने वाले राकेश कुमार उपाध्याय धान और मूंगफली के व्यापारी है के मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है रात 2:00 बजे के समय जब राकेश कुमार उपाध्याय के परिवार के सभी लोग सो रहे थे तभी चोर छत के रास्ते से घर में घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे उन कमरों के बाहर से कुंडी लगा दी जिसके बाद उन्होंने घर मे रखी अलमारी के लॉक तोड़ दिए और उसमें रखें लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया ।

चोरी की घटना की जानकारी उस समय हुई जब वह सुबह 4:00 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे बाहर से बंद थे सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था ।

डेंगू का डर दिखाकर डॉक्टर ने मारीज से लाखों रूपए, किडनी खराब होने मौत

राकेश कुमार ने बताया कि 15 लाख रुपए के जेवर और नगदी चोरी की गई है साथ ही चोर उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी चोरी कर ले गए घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर पहुंचे जिन्होंने पूरे मामले की बारीकी से तहकीकात की है।

LIVE TV